विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली, 5 फरवरी। दिल्ली प्रदेश के चुनाव मतदान 8 फरवरी को होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए मुख्य दलों के स्टार प्रचारक अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुददा देश विरोधी शरजील तथा शाहीन बाग समर्थकों तथा उनके विरोधियों के बीच सिमट कर रह गया है। अब तो हालात इस तरह से हो गए हैं कि समाज विरोधी तत्व भी दिल्ली में जाकर शाहीन बाग के मजमे में शामिल हो रहे हैं। जहां तक कांगे्रस का सवाल है, वह चुनाव के अंतिम दौर में इस प्रदेश के चुनाव अभियान में मात्र औपचारिकता निभाने के लिए शामिल हुई है।
गौरतलब है कि इस चुनाव में शाहीन बाग मुख्य मुददा बनकर सामने आ गया है। इतना ही नहीं शाहीन बाग के पास आकर हवा में गोलियां दागने वाला भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता कपिल गुर्जर ही निकला।
गौरतलब है कि शाहीन बाग के मजमे की तरफ गोली चलाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा था। क्राइम ब्रांच ने इस युवक कपिल गुर्जर से पूछताछ की तो पता चला कि यह युवक तथा इसका पिता पिछले साल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अब क्राइम ब्रांच इस युवक से पूछताछ करके यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने पार्टी के पदाधिकारियों के संकेत पर तो यह कांड़ नहीं कर डाला। इतना ही नहीं शाहीन बाग के मजमे में हाजी लुकमान नाम के आम आदमी पार्टी के एक नेता ने अपनी पिस्तौल भी निकाली थी। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब यह बात सामने आ गई है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए शाहीन बाग का इस्तेमाल कर रही है। वैसे आम आदमी पार्टी के नेता अपने को शाहीन बाग से पूरी तरह से अलग ही दिखा रहे हैं।
गौरतलब है कि शाहीन बाग एक प्रकार से शरजील इमाम के द्वारा ही शुरु किया गया था। शरजील ने शाहीन बाग में विवादस्पद बयान दिए थे। इसके पश्चात ही उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जाकर वह विवादस्पद बयान जिसमें उसने देश के मुसलमानों से यह आहृवान किया था कि वह देश के हर शहर को जाम कर दे तथा असम को भारत से जुदा कर दे। तभी उनको इस मुल्क में आजादी मिल सकती है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चेहरे से देश विरोधी का मुखौटा उतारने का भी ढोंग किया है। इस पार्टी के मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा पढ़ने का नाटक किया है। इस प्रवृति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक चुनावी सभा में टिप्पणी करते हुए कहा है कि अब केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं। एक समय ऐसा आएगा कि जब औवेसी भी हनुमान चालीसा पढ़ने लगेंगे।
भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के बीच खुला मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में कपिल गुर्जर का प्रकरण सामने आने से आम आदमी पार्टी की छवि देश विरोधी बनकर सामने आ गई है। इस चुनाव के आखिरी दौर में राहुल और प्रियंका ने अपनी एंट्री करके इस चुनाव में पार्टी की औपचारिकता को पूरा कर दिया है।
दिल्ली प्रदेश चुनाव की हलचल यह चुनाव शरजील के समर्थकों तथा विरोधियों के बीच आकर टिक गयाा है, कांग्रेस चुनाव की औपचारिकता को पूरा कर रही है